scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली-NCR में अनजाने साए का खौफ, रहस्यमयी बना चोटी चोर!

दिल्ली-NCR में अनजाने साए का खौफ, रहस्यमयी बना चोटी चोर!

करीब एक दशक पहले की बात है मंकी-मैन के हमलों ने लोगों को ख़ौफ से भर दिया था. अब एक बार फिर दिल्ली एनसीआर कुछ-कुछ वैसे ही ख़ौफ़ की गिरफ्त में हैं. इस बार वजह बना है- रहस्यमयी चोटी-चोर! जो घर में घुसकर रहस्यमयी तरीक़े से सोती महिलाओं की चोटियां काट डालता है. जहां ये वाकये हुए, वहां घरों के तमाम खिड़की-दरवाज़े बंद थे और घरवालों ने तो क्या, खुद महिलाओं ने भी किसी को वहां आते और जाते हुए नहीं देखा.आख़िर ये मामला क्या है? आख़िर ये कौन सी शय है? आख़िर इन वारदातों के पीछे का रहस्य क्या है? कौन है जो महिलाओं को निशाना बना रहा है? कौन है जो उनकी चोटियां काट कर भाग रहा है? ये कटे हुए बाल और ये भांति-भांति की कहानियां दिल्ली-NCR की फ़िजा में एक अजीब सा ख़ौफ़ घोल रही हैं.

Advertisement
Advertisement