scorecardresearch
 
Advertisement

देखें वीडियोः प्रत्याशी ने सहानुभूति के लिए करा दी अपने भाई की हत्या!

देखें वीडियोः प्रत्याशी ने सहानुभूति के लिए करा दी अपने भाई की हत्या!

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में खुर्जा से आरएलडी प्रत्याशी के भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए. सूत्रों की मानें तो आरएलडी के प्रत्याशी मनोज गौतम ने खुद अपने छोटे भाई विनोद और उसके साथी की हत्या कराई है.आरएलडी उम्मीदवार ने इस को अंजाम देने के लिए बाकायदा हत्यारों को सुपारी दी थी. दरअसल आरएलडी नेता मनोज गौतम को लगता था कि उसके भाई की मौत से उपजी सहानुभूति उसे चुनाव में जीत दिला सकती है. इसी वजह से उसने इस हत्याकांड को अंजाम दे डाला.बताते चलें कि मंगलवार की सुबह मनोज गौतम के भाई और उसके दोस्त की लाश मिली खुर्जा के बाहरी इलाके में एक बाग से बरामद हुई थी.जबकि उनकी कार वहां से दूर लावारिस हालत में मिली थी. पुलिस ने इसकी तहकीकात शुरू की, शुरूआती जांच में संदेह की सुई विनोद के भाई मनोज पर उठी तो पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे गहरी पूछताछ की तो इस अपराध की कई परतें खुलती चली गईं.

Advertisement
Advertisement