बीते साल साउथ दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके में एक एटीएम बूथ का ऐसा वीडियो वायरल हुआ कि देखनेवालों के होश उड़ गए.  दरअसल, इस बूथ के एटीएम में बाकायदा चोरों ने क्लोनिंग का डिवाइस लगा रखा था और इसी के ज़रिए वो भोले-भाले लोगों की जेब ढीली कर रहे थे.