scorecardresearch
 
Advertisement

फतेहपुर सीकरीः ऐसे उड़ाई जाती हैं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां

फतेहपुर सीकरीः ऐसे उड़ाई जाती हैं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां

आगरा जिले के विश्वदाय स्मारक फतेहपुर सीकरी के बुलंद दरवाजा और हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर इन दिनों सुप्रीम कोर्ट के नियमों की खुलेआम धज्जियां उडाई जा रही हैं. जुर्म आजतक की टीम ने इस मामले का खुलासा किया है.ज़ब आप फतेहपुर सीकरी जाएंगे तो आप देखेंगे कि विश्वदाय स्मारक में दाखिल होने से पहले ही प्रवेश द्वार के बाहर सामान बेचने वाले बैठे हैं. जब आगे बढेंगे तो प्रवेश द्वार में घुसते ही दोनों तरफ जमीन पर दुकानें साफ देखी जा सकती हैं. जैसे ही स्मारक में दाखिल होते हैं तो परिसर में चारों तरफ बने अंदरूनी रास्ते पर जमीन पर लोग दुकानें सजाए बैंठे हैं. यहां ताजमहल के मॉडल से लेकर राजस्थानी पर्स तक आपको मिल जाएंगे. इन दुकानदारों की दबंगई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एएसआई के एक सुरक्षाकर्मी ने कुछ दिन पहले जब एक दुकानदार को परिसर से बाहर जाने के लिए कहा था तो उसकी जान पर बन आई थी. उसे कुछ स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा था. एएसआई के अधिकारी लगातार पुलिस प्रशासन से शिकायत करते हैं लेकिन कार्रवाई कभी नहीं होती. अब एएसआई के अधिकारी भी इन लोगों से नहीं उलझते. फतेहपुर सीकरी में सुरक्षा की जिम्मेदारी भी एएसआई के हाथों में है. इस काम के लिए एएसआई ने एक सिक्यूरिटी कंपनी को जिम्मा सौंप रखा है. जिसके 46 गार्डस 24 घंटे स्मारक की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. अगर वे अवैध रूप से लगने वाली दुकानों का विरोध करते हैं, तो स्थानीय लोगों से उनकी झड़प हो जाती है. आगरा पुलिस के अधिकारी इस मामले पर बोलने से ही कतराते हैं. हमने एसएसपी आगरा से कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन वे फोन पर नहीं मिले.

Advertisement
Advertisement