scorecardresearch
 

युवती को भगाकर दिल्ली लाया था प्रेमी, बुजुर्ग कर रहा था बरेली में सौदा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है. जहां झारखण्ड से लाई गई एक युवती को 50 हजार रुपये में बेचने की कोशिश की जा रही थी. मामला समझते ही युवती मौके से भाग गई. बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

Advertisement
X
पुलिस ने युवती के घरवालों से सर्म्पक करने की कोशिश कर रही है
पुलिस ने युवती के घरवालों से सर्म्पक करने की कोशिश कर रही है

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है. जहां झारखण्ड से लाई गई एक युवती को 50 हजार रुपये में बेचने की कोशिश की जा रही थी. मामला समझते ही युवती मौके से भाग गई. बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

मामला बरेली के शाही थानाक्षेत्र का है. जहां रम्पुरा इलाके में एक युवती अचानक जाकर एक प्रधान के घर में घुस गई. घबराई हुई युवती को देखकर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को साथ लेकर थाने चली आई. जब लडकी ने पुलिस को आपबीती सुनाई तो पुलिसवालों के होश उड़ गए.

प्रेमी भगाकर लाया था दिल्ली
युवती के मुताबिक वह झारखण्ड की रहने वाली है. उसका प्रेमी उसे धोखे से दिल्ली लेकर गया था. जहां उसने युवती को घरेलू काम के लिए बंधुआ मजदूर बनाकर रखा. इस दौरान युवती का शारीरिक शोषण भी किया गया. लेकिन एक दिन मौका पाकर वो लड़की वहां से भाग निकली.

Advertisement

हमदर्दी जताकर दिया धोखा
युवती किसी तरह पुरानी दिल्ली जंक्शन पहुंची, यहां उसको बरेली के शाही थानाक्षेत्र में रहने वाला एक बुजुर्ग व्यक्ति मिला. उसने युवती के साथ हमदर्दी दिखाते हुए उसे धोखे से नशीली दवाई दे दी और उसे अपने साथ लेकर बरेली आ गया. उस बुजुर्ग ने लड़की को अपने घर में बंधक बना लिया.

पुलिस परिजनों से कर रही है संपर्क
अब वो शख्स उस लड़की को 50 हजार रुपये में बेचने की तैयारी कर रहा था. युवती ने ये बात सुन ली और वो मौका देखकर वहां से भाग निकली और प्रधान के घर में घुस गई. पुलिस अब झारखण्ड में उसके घरवालों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

Advertisement
Advertisement