scorecardresearch
 

यूपीः युवक की मौत, 6 ससुरालियों पर हत्या का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अपनी ससुराल गए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका हुआ मिला. इसके चलते पुलिस ने युवक की पत्नी सहित छह ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में अपनी ससुराल गए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका हुआ मिला. इसके चलते पुलिस ने युवक की पत्नी सहित छह ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.

यह घटना फतेहपुर जिले के रसूलपुर गांव की है. बकेवर थाने के प्रभारी वी.के. सिंह ने बुधवार को बताया कि कानपुर जिले के घाटमपुर कस्बा निवासी 23 वर्षीय कपिल वर्मा उर्फ छोटे का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी ससुराल में ही फांसी पर लटकता हुआ मिला था.

थाना प्रभारी के मुताबिक वह एक दिन पहले ही अपनी ससुराल रसूलपुर आया था. मंगलवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके गले की हड्डी टूटी हुई पाई गई थी, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की पुष्टि होती है.

एसएचओ वी.के. सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम मृतक की मां शीला वर्मा की तहरीर पर उसकी पत्नी पिंकी, सास बिसना देवी, ससुर भूरा, साले श्यामू कश्यप, लाल कश्यप और पंकज कश्यप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया था. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement