साइबर सिटी गुड़गांव के एक अस्पताल से बीते तीन महीने के भीतर रेप की दूसरी वारदात सामने आई है. यहां दो दरिंदों ने एक युवती को अपनी हवस का शिकार बना डाला. दोनों आरोपी युवती के सहयोगी हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़िता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव के सेक्टर 52 में स्थित आर्टेमिस नाम के अस्पताल में काम करने वाली एक युवती के साथ वहां के दो स्टाफ ने रेप किया. दोनों उस युवती के सीनियर अफसर थे. आरोपियों ने युवती को एक कमरे में बुलाकर अपनी हैवानियत का शिकार बनाया. पीड़िता ने आपबीती अपने सहयोगियों को सुनाई, जिसके बाद पुलिस पहुंची.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि युवती पर उनकी नजर तब से थी जब से उसने ऑफिस ज्वाइन किया था. पुलिस ने पीड़ित युवती का बयान दर्ज करने के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
बताते चलें कि तीन पहले 5 मई को इस अस्पताल में रेप की वारदात सामने आई थी. एक इराकी युवती के साथ उसके सहयोगियों ने रेप किया था. इस घटना में आरोपियों की पहचान प्रदीप और मनीराम के रूप में हुई थी. दोनों हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं. एक ही अस्पाल से रेप की दूसरी वारदात से लोग सन्न हैं.