scorecardresearch
 

डबल मर्डर से लखनऊ में सनसनी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
लखनऊ में दो भाइयों की हत्या (फोटो-नीलांशु शुक्ला)
लखनऊ में दो भाइयों की हत्या (फोटो-नीलांशु शुक्ला)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात दो भाइयों की हत्या से सनसनी फैल गई. आरोप है कि ठाकुरगंज के मुसाहिब गंज में कार से जा रहे दो सगे भाइयों इमरान और अरमान को पहले तो हमलावरों ने रोककर करीब आधे घंटे तक पीटा और फिर गोली मारकर फरार हो गए. दोनों भाइयों का आरोपियों के साथ पुराना विवाद चल रहा था.पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी साहिल उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी पूर्व और एसपी पश्चिम कई थानों की पुलिस के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर जांच में जुट गए. वारदात ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में मुसाहिब गंज और मलाही टोला के बीच हुई है.

परिजनों का आरोप है कि 30 मिनट तक दोनों भाइयों को बदमाश सड़क पर पीटते रहे. इस घटना के बाद इलाके में PAC की तैनाती कर दी गई है.

Advertisement

सीसीटीवी की मदद से हुई साहिल की गिरफ्तारी

पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल उर्फ छोटू की गिरफ्तारी सीसीटीवी की मदद से की है. साहिल उर्फ छोटू नाम के इस आरोपी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. साहिल पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. पुलिस ने जो सीसीटीवी फुटेज बरामद की है उसमें साहिल हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से बाइक लेकर भागता हुआ नजर आ रहा है.

इस फुटेज में उसका एक और साथी है नजर आ रहा है. पुलिस अब साहिल से पूछताछ कर हत्या में शामिल उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है. इसके लिए कई टीमें गठित की गईं हैं.

Advertisement
Advertisement