दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. गाजियाबाद पुलिस ने 23 अगस्त को थाना इंदिरापुरम इलाके की प्रहलाद गढ़ी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता चार लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया और सभी लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया है. इनमें तीन लड़कियां नाबालिग हैं.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि 23 अगस्त को थाना इंदिरापुरम इलाके की प्रहलाद गढ़ी से संदिग्ध परिस्थितियों में चार लड़की अचानक लापता हो गई थी. जिनमें तीन लड़कियां नाबालिग थीं. गुमशुदगी की शिकायत थाना इंदिरापुरम में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने तभी से अपना जाल बिछाना शुरू किया और सोशल मीडिया का भी सहारा लेते हुए चारों लड़कियों को खोजने का भरपूर प्रयास किया. आखिरकार मोहन नगर इलाके से चारों लड़कियों को पुलिस ने गुरुवार को सकुशल बरामद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के प्रहलाद गढ़ी में चारों लड़कियां रहती हैं. जिनमें तीन नाबालिग हैं. तीनों लड़कियां यहां एक डांस टीचर से डांस सीख रही थीं. उस दौरान उन्होंने टिक टॉक और सोशल मीडिया पर अपने कुछ वीडियोज अपलोड किए थे. जिस पर बड़ा अच्छा रिस्पॉन्स इन्हें मिला था.
चारों लड़कियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में चारों लड़कियां यूट्यूब पर अपनी वीडियो बनाकर पोस्ट किया करती थीं. जिसके बाद यूट्यूब पर उन्हें लोग बेहद पसंद करने लगे. उसके बाद इन्होंने सीरियल और फिल्म में जाने की इच्छा जाहिर की और अपनी डांस टीचर के साथ युवतियां इस ग्लैमर की दुनिया में काम करने के इरादे से निकल पड़ीं.
23 तारीख को चारों लड़कियों आपस में बात कर अचानक ही लापता हो गई थीं. सीओ इंदिरापुरम के अनुसार, रिकवर की गई लड़कियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह नाम कमाने और अच्छे काम करने की तलाश में थीं. पिछले दिनों से कई ठिकाने इन लड़कियों ने बदले थे. जिससे पुलिस को भी इन्हें ढूंढने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. केवल डांस टीचर 21 वर्षीय लड़की के पास ही मोबाइल था. जो लगातार बंद जा रहा था.
इसी दौरान पुलिस द्वारा इन्हें मोहन नगर इलाके से पकड़ा गया और पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस के सामने जाने की वजह रख दी. जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई और उनके परिजनों को सूचित किया गया. सूचना के आधार पर उनके परिजन थाने पहुंचे और सभी लड़कियों को उन्हें सौंप दिया गया .