scorecardresearch
 

यूपीः सिंचाई करने गए शख्स की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक शख्स की उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी गई, जब वह अपने खेत में सिंचाई करने के लिए गया था. उसकी लाश खेत से ही बरामद हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक शख्स की उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी गई, जब वह अपने खेत में सिंचाई करने के लिए गया था. उसकी लाश खेत से ही बरामद हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

हत्या की यह वारदात प्रतापगढ़ जिले के थाना लालगंज कोतवाली इलाके की है. जहां ढीगवस पूरे मंगई गांव के खेत में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि उसकी हत्या गोली मारकर की गई है.

लालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तुषार दत्त त्यागी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान गांव के ही 45 वर्षीय कमलेश नारायण शुक्ल उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है. छानबीन से पता चला कि बीती रात मुन्ना अपने खेत की सिंचाई करने गया था, जहां किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

मंगलवार की सुबह उसकी लाश खेत के ट्यूबवेल के पास पड़ी मिली. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मुन्ना के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. अब पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि आखिर उसकी हत्या किसने और क्यों की.

Advertisement
Advertisement