scorecardresearch
 

नोटों की गड्डी के सहारे ठगी करता था ये गिरोह, बीटेक छात्र था सरगना

मुरादाबाद में कागज की गड्डी को नोट बताकर चलाने में माहिर एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. यह गिरोह कई लोगों के साथ टगी कर चुका है.

Advertisement
X
इस गिरोह ने नोटों की गड्डी के सहारे कई लोगों को ठगा था
इस गिरोह ने नोटों की गड्डी के सहारे कई लोगों को ठगा था

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो कागज की गड्डी को नोट बताकर चलाने में माहिर था. यह गिरोह अभी तक कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुका है.

मुरादाबाद पुलिस को काफी समय से इस गिरोह के बारे में शिकायतें मिल रही थी. दरअसल, ये गिरोह कागजों को नोटों की शक्ल में काट कर उसकी गड्डी बनाता था. फिर उस गड्डी पर ऊपर-नीचे असली नोट लगाए जाते थे.

और फिर इस तरह की गड्डियों को नोट बताकर शादी ब्याह के अवसर पर चला दिया जाता था. जिले में इस तरह की ठगी के कई मामले पुलिस के सामने आ चुके थे. लिहाजा जिले के एसएसपी ने इस शातिर गिरोह का पर्दाफाश करने की जिम्मेदारी एसटीएफ को दे दी.

Advertisement

एसटीएफ की टीम ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए जाल फैलाया. और यह गिरोह उसमें फंस गया. एसटीएफ ने गिरोह के सरगना समेत पांच लोगों को धर दबोचा. पकड़े गए लोगों के पास सौ सौ रुपये की पांच गड्डियां भी बरामद की गईं.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह का सरगना एक बीटेक का छात्र है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement