scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: बीजेपी विधायक का प्रदेश मंत्री पर पलटवार, कहा- हां हम डॉगी हैं

बीजेपी ने कांग्रेस को निशाना बनाया तो जवाब में मध्य प्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी को 'कुत्ते जैसी मानसिकता' वाली पार्टी बताया. मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के इसी बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, हां हम कुत्ता हैं.

Advertisement
X
बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा (Photo- AajTak)
बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा (Photo- AajTak)

मध्य प्रदेश के भारतीय जनता (बीजेपी) के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, 'अगर प्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा हमलोग को कुत्ता कह रहे हैं, तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि हां हमलोग कुत्ते हैं, हमलोग मध्य प्रदेश के लोगों के भरोसेमंद कुत्ते हैं और हम अपनी आवाज हमारे लोगों और हमारे सुरक्षा बल के लिए उठाते रहेंगे.'

बता दें कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने सशस्त्र पुलिस बल के 46 प्रशिक्षित कुत्तों के उनके हैंडलरों के साथ स्थानांतरण कर दिए हैं. इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को निशाना बनाया तो जवाब में प्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी को 'कुत्ते जैसी मानसिकता' वाली पार्टी बताया.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के इसी बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, हां हम कुत्ता हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की सरकार ने तबादला करते हुए 46 कुत्तों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज दिया है. इसके अलावा कुत्तों के साथ उनके डॉग हैंडलर का भी तबादला कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement