scorecardresearch
 

वर्दीवाला बना ठगी का शिकार, ASP बनकर बदमाश ने दरोगा को लगाया चूना

ASP बने शातिर ठग ने बड़े आत्मविश्वास के साथ सब इंस्पेक्टर के काम की तारीफ की और उनसे 20 हजार की रकम लेकर ड्राइवर को पिपराइच की तरफ चलने के लिए कहा.

Advertisement
X
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है (फोटो- सांकेतिक चित्र)
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है (फोटो- सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां यूपी पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर ही ठगी का शिकार हो गया. एक शातिर ठग ने खुद को एडिशनल एसपी बताकर सब इंस्पेक्टर से हजारों रुपये ठग लिए. हालांकि जब तक उन्हें पूरा मामला समझ में आया, तब तक आरोपी भाग निकला.

घटना का शिकार होने वाले सब इंस्पेक्टर झंगहा थाना में पदस्थ हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात 8 बजकर 30 मिनट पर उक्त सब इंस्पेक्टर के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने दूसरी ओर से खुद को एडिशनल एसपी बताया. कॉल करने वाले का अंदाज और आवाज़ देखकर दरोगा कुछ समझ नहीं पाए.

वो फोन करने वाले को एडिशनल एसपी समझकर बात करने लगा. कॉल करने वाले ने सब इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये लेकर उसके पास आने के लिए कहा. सब इंस्पेक्टर बिना देरी किए 20 हजार रुपये लेकर उस शख्स के बताए पते पर पहुंच गए. वो शख्स रेलने कालोनी में कार में बैठकर दरोगा का इंतजार कर रहा था.

Advertisement

वहां कार में पिछली सीट पर बैठे शातिर शख्स ने बड़े आत्मविश्वास के साथ सब इंस्पेक्टर के काम की तारीफ की और उनसे 20 हजार की रकम लेकर ड्राइवर को पिपराइच की तरफ चलने के लिए कहा. ये सबकुछ इतनी जल्दी में हुआ कि पहले तो दरोगा जी कुछ समझे नहीं लेकिन कुछ देर बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया.

इसके बाद सब इंस्पेक्टर ने फौरन पिपराइच थाने के प्रभारी निरीक्षक को फोन करके आपबीती सुनाई. दरोगा जी की बात सुनकर प्रभारी निरीक्षक ने आरोपी को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की लेकिन पुलिस के हाथ सिर्फ वो कार लगी, जिसमें आरोपी सवार था. कार में शातिर ठग नहीं था.

पुलिस ने जब कार चालक को पकड़कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी कार किसी ने किराए पर ली थी. बाद में वह शख्स कस्बे में उतरकर कहीं चला गया. इस घटना की चर्चा पूरे विभाग में हो रही है. जिससे दरोगा जी की किरकिरी हो गई. फिलहाल, पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

Advertisement
Advertisement