यूपी के गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो को आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा था. सोमवार की दोपहर इसकी शिकायत हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकताओं ने की थी.
इसकी शिकायत मिलते ही इसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दनकौर निवासी हनीफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके साथ ही उसके पास से वो मोबाइल भी बरामद कर लिया गया, जिससे उसने सीएम योगी के खिलाफ पोस्ट शेयर की थी.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम हनीफ है. वह दनकौर का रहने वाला है. पुलिस ने हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा मिली शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया था. वह सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो शेयर कर रहा था.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्यवाही करते हुए कुछ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ और जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. साइबर सेल के जरिए ऐसी घटनाओं को रोकने की कोशिश की जा रही है.