जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों के बीच
हुई टक्कर मे छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिसकर्मी हिरासत में एक कैदी
को लेकर जा रहे थे.
जम्मू कश्मीर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पुलिस वैन विचाराधीन कैदी अहमद सहित छह पुलिसकर्मियों को लेकर बीती रात जम्मू से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी.
तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक के साथ पुलिस वाहन की टक्कर हो गयी, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गये लेकिन कैदी को चोटें नहीं आई. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इनपुट- भाषा