साउथ ईस्ट दिल्ली के जामिया नगर इलाके में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी. पीड़ित महिला ने बीते 11 दिसंबर को अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद से आरोपी पीड़िता पर केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे.
शुक्रवार सुबह वारदात उस वक्त हुई, जब पीड़िता अपनी बेटी को दवाई दिलवाने के लिए अस्पताल जा रही थी. घर से कुछ दूरी पर खड़े बाइक सवार दो हमलावरों ने रेप पीड़िता की मां को गोली मार दी . पीड़ित महिला के नाबालिग बेटे ने बताया कि आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करवाने के बाद उसकी मां परेशान रहने लगी थी. दो दिन पहले एक लड़का उनके घर आया था, जो उसकी मां के बारे में पूछ रहा था.
गोली महिला की पीठ पर लगी है. पीड़ित महिला को गंभीर हालत में एम्स ट्रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वारदात की जानकारी मिलते ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंची. स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की जांच पर भी कई सवाल खड़े किए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.
गौरतलब है कि 11 दिसंबर को नाबालिग रेप पीड़िता ने आरोप लगाया था कि 4 आरोपियों ने उसका गैंगरेप किया और वीडियो बनाया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह लोग 5-6 महीनों से उसके साथ गैंगरेप कर रहे थे. पीड़िता की मां को इसकी जानकारी तब मिली, जब पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई. जिसके बाद एक एनजीओ की मदद से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. पीड़िता की मां ने 4 लोगों पर बेटी के साथ गैंगरेप का आरोप लगाया था. शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद से ही पीड़िता को धमकियां मिल रही थी.