scorecardresearch
 

आगराः छिपाकर ले जा रहे अवैध पटाखों में धमाका, दो की मौत, कम से कम 6 घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में आतिशबाजी में धमाका होने से एक साइकिल सवार और अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. धमाका उस वक्त हुआ जब एक शख्स साइकिल पर अवैध रूप से भारी मात्रा में आतिशबाजी ले जा रहा था. इस दौरान एक सीएनजी ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में पटाखों में धमाका होने से एक साइकिल सवार और अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. धमाका उस वक्त हुआ जब एक शख्स साइकिल पर अवैध रूप से भारी मात्रा में आतिशबाजी ले जा रहा था. इस दौरान एक सीएनजी ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

मामला आगरा के जगदीशपुरा थाना इलाके का है. शनिवार की दोपहर प्रभु टॉकीज के पास से एक साइकिल सवार जा रहा था. उसने साइकिल पर पीछे भारी मात्रा में आतिशबाजी बांध रखी थी. जैसे ही वह थाने से कुछ दूर था तभी आतिशबाजी में धमाका हो गया. इस दौरान उसके पास से गुजर रहे एक ऑटो के परखच्चे उड़ गए, घटना में साइकिल सवार समेत दो लोगों की मौत हो गई.

जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस धमाके की आवाज से बाजार में अफरा तफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. पुलिस के मुताबिक घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. पुलिस का कहना है कि आतिशबाजी अवैध रूप से ले जाई जा रही थी.

Advertisement

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फौरन एसएन हॉस्‍पिटल में भर्ती करवाया. जिनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि साइकिल पर बंधे सामान धमाका हुआ और चारों तरफ धुआं फैल गया.

पुलिस ने बम निरोधक दस्ता भी मौके पर बुला लिया था. अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. साइकिल सवार की शिनाख्त की जा रही है.

Advertisement
Advertisement