scorecardresearch
 

मणिपुर: मुठभेड़ में असम राइफल्स के दो जवान घायल, एक उग्रवादी ढेर

मणिपुर में अर्द्धसैनिक बल के जवानों और भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारा गया. पुलिस ने बताया कि जवानों के साथ यह मुठभेड़ म्यामांर सीमा से सटी मणिपुर के चंदेल जिले में हुई.

Advertisement
X
अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ मुठभेड़
अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ मुठभेड़

मणिपुर में अर्द्धसैनिक बल के जवानों और भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारा गया. पुलिस ने बताया कि जवानों के साथ यह मुठभेड़ म्यामांर सीमा से सटी मणिपुर के चंदेल जिले में हुई.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब पांच बजे चाकपिकरांग पुलिस थाने से करीब 18 किमी दूर चमोल गांव में हुई. वहां असम राइफल्स के जवानों ने उग्रवादियों को आईईडी लगाते देख लिया था.

इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक अग्यात उग्रवादी मारा गया और असम राइफल्स के दो जवान घायल हो गए. असम राइफल्स के जवानों ने घटनास्थल से एक राइफल और तीन बिना फटे आईईडी बरामद किए.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूरदराज के इस गांव में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है. घेराबंदी अभियान जारी है. दो दिन पहले इसी जिले के मान मणि गांव में आतंकियों ने शक्तिशाली आईईडी में विस्फोट किया था.

Advertisement

इस विस्फोट में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि छह अन्य घायल हो गए थे. प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन रिवॉल्यूशनरी पीपल्स फ्रंट आरपीएफ ने सोमवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी.

बताते चलें कि पिछले दिनों मेघालय से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तिवा लिबरेशन आर्मी टीएलए के स्वयंभू कमांडर समेत पांच उग्रवादियों और गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी के तीन विद्रोहियों को गिरफ्तार किया गया था.

मोरीगांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्ननिल डेका ने बताया था कि मोरीगांव जिले से पुलिस दल और पड़ोसी राज्य मेघालय से सुरक्षाबलों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कल रात पांच उग्रवादियों को पकड़ा.

Advertisement
Advertisement