scorecardresearch
 

चोरी और एक्सपायर डेबिट-क्रेडिट कार्ड से लाखों की ठगी

दादर पुलिस ने बायकुला से 38 साल के नासिर अंसारी को पकड़ा है जो कि कूड़ा बीनने और चोरों से कार्ड खरीदता था और वास्तविक खाते के साथ उन्हें लोड करता था. इस तरह उसने लाखों की ठगी की.

Advertisement
X
नासिर अंसारी
नासिर अंसारी

डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वालों को सावधान हो जाने की जरुरत है. कोई आपके कार्ड का दुरुपयोग भी कर सकता है फिर चाहे उसकी समय सीमा पूरी क्यों नहीं हो गई हो.

मुंबई की दादर पुलिस ने जिस ठगी को पकड़ा है उससे बाद वह खराब या एक्सपायर हो चुके डेबिट-क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके लोगों के खातों से पैसे लूटता था.

खरीदता था कार्ड
दादर पुलिस ने बायकुला से 38 साल के नासिर अंसारी को पकड़ा है जो कि कूड़ा बीनने और चोरों से कार्ड खरीदता था और वास्तविक खाते के साथ उन्हें लोड करता था. इस तरह उसने लाखों की ठगी की.

दादर पुलिस स्टेशन की असिस्‍टेंट पुलिस इंस्‍पेक्‍टर दीपाली कुलकर्णी ने बताया कि नासिर दिसंबर से पुलिस की रडार पर था जब उसने चैंबूर के एटीएम से कैश निकाला था. स्थानीय पुलिस ने उनसी सीसीटीवी इमेट को उनके पास भेजा. सोमवार को जब नासिर रात 11:55 पर सिद्धिविनायक मंदिर के पास एटीएम में पहुंचा तो सुरक्षाकर्मी ने उसे पहचान लिया.

Advertisement

मास्‍टरमाइंड कोई और
उन्होंने बताया, 'नासिर ने ये काम क्रेडिट कार्ड रैकेट के मास्‍टरमाइंड के संपर्क में आ पर किया. उसने नासिर को डाटा रीडर मशीन और एक लैपटॉप दिया. साथ ही उसे सिखाया कि वह पुराने कार्ड को कैसे एक्‍टिवेट करे. पुलिस अब यह पता करने की कोशिश कर रही है कि क्रेडिट रैकेट के मास्‍टरमाइंड को लोगों के कार्ड की डिटेल, पिन नंबर और अन्‍य गोपनीय जानकारियां कैसे मिलती थीं.'

नासिर ने पिछले चार महीने में ऐसे 25 ट्रांजेक्‍शन किए थे और हर ट्रांजेक्‍शन एक लाख रुपए का था. वह कमीशन पर ये काम करता था. हर ट्रांजेक्‍शन पर उसे 10 प्रतिशत मिलता था.

Advertisement
Advertisement