scorecardresearch
 

नकदीभरी वैन लेकर फरार होने वाला चालक गिरफ्तार

बंगलूरू में 1.37 करोड़ रुपये से भरी वैन लेकर फरार होने वाले चालक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चालक की पत्नी को दो दिन पहले गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर उसे गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है
पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है

बंगलूरू में 1.37 करोड़ रुपये से भरी वैन लेकर फरार होने वाले चालक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चालक की पत्नी को दो दिन पहले गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर उसे गिरफ्तार किया गया है.

वेस्ट के डीसीपी के अनुचेथ के मुताबिक मंगलवार की सुबह उपरपेट पुलिस ने आर.के. पुरम स्थित टीन कारखाना के नजदीक से नकदी वैन लेकर फरार हुए ड्राइवर डोमिनिक राय को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि आरोपी चालक के पास से कोई नकदी बरामद नहीं की गई.

डीसीपी अनुचेथ ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को आरोपी की पत्नी इवलिन राय को गिरफ्तार किया था. और उससे पूछताछ की गई थी. उसके बाद ही पुलिस ने मंगलवार को डोमिनिक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने अब आरोपी से नकदी के बारे में पूछताछ कर रही है. डीसीपी ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और संदेह है कि आरोपी ने अपना कर्ज चुकाने के लिए कुछ रुपये का उपयोग किया है.

Advertisement

बीती 23 नवंबर को दिन-दहाड़े यह घटना उस समय हुई थी, जब डोमिनिक राय एटीएम की नकदी से भरी वैन लेकर फरार हो गया था. घटना के समय वाहन में सवार दो अन्य कर्मचारी शहर में स्थित एक बैंक से रुपया लेने गए थे. तभी से पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी.

Advertisement
Advertisement