बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर कीमत पर बिहार में शराबबंदी लागू रखना चाहते हैं. मुख्यमंत्री के इस कड़े रुख के चलते ही उत्पाद विभाग और पुलिस ने दरभंगा में छापेमारी कर शराब पी रहे दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि होटल मालिक मौके से फरार हो गए.
दरभंगा जिले के जाले सिंहवाडा जैसे इलाकों में कई होटल हैं. उत्पाद विभाग और पुलिस को खबर मिली थी कि वहां होटल चोरी छिपे शराब परोस रहे हैं. इसके बाद होटलों में छापेमारी की गई. जहां से 10 लोगों को रंगे हाथों शराब पीते गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से शराब की कई बोतले भी बरामद हुई हैं.
छापे की कार्रवाई के दौरान होटल के मालिक तो फरार हो गए लेकिन नए उत्पाद कानून के मुताबिक उनके होटल पर कानून का डंडा चलेगा और उसे जब्त भी किया जा सकता है.
उत्पाद विभाग के अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि कई दिनों से लगातार खबरें आ रही थी कि उस इलाके के होटलों में धडल्ले से शराब की बिक्री और सेवन किया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हांलाकि कई लोग भागने में सफल भी रहे. जिनमें होटलों के मालिक और कर्मचारी शामिल हैं.
पकडे गए लोगों की ब्रेथ ऐनेलाइजर मशीन से जांच की गई. जिसमें शराब पीने की पुष्टी हो गई है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.