देश में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए तीन आतंकियों के घुसने की खबर के बीच पुणे एयरपोर्ट पर आईएसआईएस का एक संदिग्ध गिरफ्तार किया गया है. अब्दुल रऊफ नाम के इस शख्स पर शक है कि ये आईएसआईएस के लिए भर्ती नेटवर्क चला रहा था. वह दुबई के रास्ते देश छोड़ने की फिराक में था, लेकिन एनआईए ने इसे दबोच लिया.
जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय इस्माइल कर्नाटक के भटकल का रहने वाला है. इसके खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया था. उस पर जहां एक तरफ ये शक जाहिर किया जा रहा है कि वो इंटरनेट के जरिए ईराक और सीरिया में बैठे आतंकियों से चैटिंग करता था, तो दूसरी तरफ हवाला नेटवर्क में शामिल होने का भी शक है.
पुणे एयरपोर्ट से अब्दुर रऊफ को मुंबई ले जाया गया है. अब आईएसआईएस के इस संदिग्ध से एनआईए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की संयुक्त टीम मुंबई ऑफिस में भी पूछताछ कर रही है. एनआईए ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसका नेटवर्क कितना बड़ा है. क्या वाकई वो बगदादी की भर्ती बिग्रेड का सदस्य है या फिर सिर्फ हवाला के कारोबार से जुड़ा है.
पंजाब में पाकिस्तानी आतंकवादियों को लेकर अलर्ट
सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों के जम्मू एवं कश्मीर से दिल्ली की ओर रुख करने को लेकर चेतावनी जारी की है. पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बताया कि तीन आतंकवादी जम्मू एवं कश्मीर स्थित अपने आका के साथ मंगलवार रात पड़ोसी राज्य के बनिहाल टनल को पार कर चुके हैं. वे भूरे रंग की मारुति स्विफ्ट कार में घूम रहे हैं.
दिल्ली, मुंबई या गोवा को बना सकते हैं निशाना
पंजाब पुलिस ने कहा है कि संदिग्ध आतंकी पंजाब में घुस चुके हैं, क्योंकि इसकी उत्तरी सीमा जम्मू एवं कश्मीर के साथ लगती है. दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया कि ये आतंकवादी दिल्ली, मुंबई या गोवा को निशाना बना सकते हैं. पंजाब में पिछले नौ महीनों में दो बड़ी आतंकवादी घटनाएं हुई हैं.