scorecardresearch
 

बिजली कटौती पर युवक ने की कमलनाथ पर अभद्र टिप्पणी, हो गई जेल

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ पर अभद्र टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ गया. सागर जिले में बिजली जाने से परेशान सचिन तनेजा नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर सीएम कमलनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलानाथ (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलानाथ (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ पर अभद्र टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ गया. सागर जिले में बिजली जाने से परेशान सचिन तनेजा नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर सीएम कमलनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

सागर में लगातार हो रही बिजली कटौती से सचिन तनेजा नाम का व्यक्ति इतना परेशान हुआ कि उसने फेसबुक पर मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो के साथ अभद्र टिप्पणी पोस्ट कर दी. कांग्रेस की शिकायत पर मकरोनिया थाना पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 61, 61 (A) और आईपीसी की धरा 294 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया.

कांग्रेस प्रवक्ता संदीप सबलोक ने बताया 'फेसबुक पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के संबंध में सचिन तनेजा नाम के शख्स ने अशोभनीय और अश्लील टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी में कमलनाथ के अलावा पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में भी अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. इसकी शिकायत हमारे साथी जतिन चौकसे और दीपक दुबे के जरिए पुलिस अधीक्षक को थाने में की गई है.' इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश व्यास ने बताया, 'सचिन तनेजा नामक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के विरोध में फेसबुक पर एक अशोभनीय टिप्पणी की थी. इस पर पुलिस ने संज्ञान लिया है. आरोपी को जेएफएमसी कोर्ट में पेश किया था और उसको जेल में भेजा गया है.

Advertisement

प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने इस मामले में कहा है, 'बिजली का संकट लगातार बढ़ रहा है. जहां मेंटेनेंस हो चुका है, वहां भी बिजली लगातार जा रही है. जनता प्रताड़ित है और अगर आक्रोशित अभिव्यक्ति करता है तो उसके साथ वही हश्र होता है जो इनके साथ हुआ. उनको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. सीएम कमलनाथ कम से कम संवेदनशीलता के साथ नागरिकों से व्यवहार करें क्योंकि लोग बिजली संकट से प्रताड़ित हो रहे हैं. एक तो आप बिजली उपलब्ध नहीं करा पा रहे तो कम से कम ऐसा व्यवहार न करें.'

Advertisement
Advertisement