scorecardresearch
 

यूपीः भाभी ने नहीं उठाया फोन, नाराज देवर ने मार दी गोली

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक देवर ने अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के 12 घंटे बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. हत्या की वजह भाभी का फोन न उठाना बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने भाभी और देवर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं
पुलिस ने भाभी और देवर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक देवर ने अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के 12 घंटे बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. हत्या की वजह भाभी का फोन न उठाना बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

दिल दहला देने वाली हत्या की यह घटना गाजियाबाद के विजय नगर इलाके की है. जहां पति के साथ रहने वाली 30 साल की मंजू किसी काम से बाजार गई थी. इसी बीच उसके देवर मुकेश ने उसे कई बार फ़ोन किया. मगर बाजार में होने की वजह से मंजू फ़ोन नहीं उठा पाई.

बस इसी बात से मंजू का देवर इतना नाराज हो गया कि उसने आपा खो दिया और घर आने पर मंजू को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

मामला पुलिस तक जा पहुंचा था. पुलिस हत्यारोपी देवर को तलाश रही थी. इसी दौरान उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक मुकेश का आपराधिक इतिहास रहा है और वह अभी कुछ महीने पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था.

ज़रूर पढ़ें: एक देवर ने अपनी भाभी के प्राइवेट पार्ट को ऐसे किया जख्मी

महज फोन ना उठाने पर हत्या कर देने की इस वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों में गुस्सा लगातार बढ़ रहा है. और इस गुस्से का परिणाम भी घातक साबित हो रहा है.

Advertisement
Advertisement