scorecardresearch
 

महिला टीचर ने बनाया नया दोस्त, सनकी आशिक ने कर दी हत्या

चेन्नई में इश्क और नफरत की आग में जल रहे एक सनकी आशिक ने महिला स्कूल टीचर पर बेरहमी से कार चढ़ा दी. इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कत्ल की वजह महिला की एक दूसरे दोस्त से नजदीकियां बनी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

चेन्नई में इश्क और नफरत की आग में जल रहे एक सनकी आशिक ने महिला स्कूल टीचर पर बेरहमी से कार चढ़ा दी. इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतका का नाम निवेदिता (47) था. वह कोयंबटूर में स्कूल टीचर थी. मिली जानकारी के मुताबिक, निवेदिता का हाल ही में अपने पति के साथ डिवोर्स हुआ है. जिसके बाद निवेदिता की इलियाराजा नामक युवक के साथ दोस्ती हो गई. इलियाराजा पेशे से एक फायर फाइटर है और वह कोयंबटूर में कार्यरत है.

नया दोस्त बना कत्ल की वजह
दोनों अक्सर साथ घूमते-फिरते थे. दोनों के बीच रिश्तों में खटास पड़ना तब शुरू हुआ जब निवेदिता की गणपति नामक एक अन्य युवक से दोस्ती हो गई. इलियाराजा को निवेदिता का यह नया दोस्त पसंद नहीं था. उसने निवेदिता को गणपति से मिलने-जुलने से कई बार मना किया.

Advertisement

बेटी से मिलने गई थी चेन्नई
सोमवार को निवेदिता इलियाराजा के साथ अपनी बेटी से मिलने के लिए चेन्नई गई थी. गणपति भी वहां मौजूद था. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई और वह अन्ना नगर के पास इलियाराजा की कार से उतरकर गणपति से मिलने के लिए जा पहुंची.

कार का संतुलन बिगड़ गया
यह सब देख इलियाराजा अपना आपा खो बैठा और उसने अपनी कार से गणपति को मारने की कोशिश की. कार का संतुलन बिगड़ गया और उसने निवेदिता पर कार चढ़ा दी. निवेदिता की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इलियाराजा को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस पूछताछ में पहले इलियाराजा ने इसे एक्सीडेंट साबित करने की कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने इलियाराजा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
Advertisement