छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नौजवान लड़की फिल्मी अंदाज में जहर खाकर थाने पहुंची. उसने फौरन एक पत्र निकालकर सिपाही को दिया. इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उसको अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, रायपुर के खमतराई इलाके की रहने वाली युवती पिछले दो साल से राकेश साहू नामक युवक से प्यार करती है. दोनों शादी करने को लेकर सहमत भी थे. लेकिन दो दिन पहले ही राकेश ने युवती को एक पत्र लिखकर माफी मांगते हुए शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद युवती ने गुस्से और तनाव में कीटनाशक दवा पी ली. अपनी आपबीती पुलिस को सुनाने के लिए खुद ही थाने में पहुंच गई.
पुलिस के मुताबिक, युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी राकेश साहू की तलाश कर रही है, लेकिन पीड़िता के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत केस दर्ज किया गया है. क्योंकि उसने जान देने की कोशिश की है. पुलिस अधिकारियों की माने तो प्रेम प्रसंग के के चलते उनकी मुसीबत बढ़ गई है.
कभी प्यार में धोखा खाई लड़की तो कभी लड़के अपनी जान देने के लिए तैयार रह रहे हैं. एक महीने में यह चौथी ऐसी घटना है जिसमें थाने में आकर कोई फरियादी अपनी जान देने की कोशिश किया हो. इसके पहले शहर के देवेंद्र नगर, सिविल लाइन, माना कैंप और सरस्वती नगर थाने में ऐसी वारदात हो चुकी है. हालांकि इनमें प्रेमी-प्रेमिका दोनों भाग्यशाली रहे. उनकी जान बच गई, लेकिन हर बार ऐसा हो संभव नहीं है.