scorecardresearch
 

यूपीः स्कूल में मैंगो पार्टी के दौरान बच्चे से दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मासूम बच्चे के साथ दुष्कर्म किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. इस वारदात को बच्चे के स्कूल में ही अंजाम दिया गया. जहां तैनात एक कर्मचारी ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. पुलिस ने घटना के 5 दिन बाद मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है
पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मासूम बच्चे के साथ दुष्कर्म किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. इस वारदात को बच्चे के स्कूल में ही अंजाम दिया गया. जहां तैनात एक कर्मचारी ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. पुलिस ने घटना के 5 दिन बाद मामला दर्ज किया है.

यह शर्मनाक घटना बरेली के बारादरी थाना इलाके की है. जहां शेखर प्राइड स्कूल में करीब 5 दिन पहले एक मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी में स्कूल के सभी बच्चों को बुलाया गया था. इसी दौरान स्कूल के ही एक कर्मचारी ने वहां मौजूद एक चार साल के बच्चे को अपनी हवस का शिकार बना लिया.

घटना के बाद जब बच्चा अपने घर पंहुचा तो उसने परिजनों को सारी घटना बताई. उसकी बात सुनकर परिजनों को मामला समझने में देर नहीं लगी. परिजन स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार करते हुए परिजनों को वहां से भगा दिया.

Advertisement

इस दौरान पीड़ित बच्चा आरोपी के सामने आने पर उसे पहचानने की बात कर रहा था. लेकिन स्कूल वालों ने उसकी एक नहीं सुनी. स्कूल का खराब रवैया देखकर परिजन हैरान रह गए. इस घटना की खबर शहर में आग तरह फैल गई. मामला मीडिया और पुलिस के संज्ञान में आ गया.

इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और थाना बारादरी में बीती देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. स्कूल में तैनात कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी. थाना प्रभारी ने साफ कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisement
Advertisement