scorecardresearch
 

तमंचे की नोंक पर दम्पति से लाखों की लूट

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दिनदहाडे अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर एक दम्पति से लाखों रुपये की नकदी लूट ली. और अपनी बाइक लेकर फरार हो गये. आने वाली 15 नवम्बर को दम्पति की दो बेटियों का विवाह होना है.

Advertisement
X
बदमाश लूट के बाद बाइक पर सवार होकर फरार हो गए
बदमाश लूट के बाद बाइक पर सवार होकर फरार हो गए

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दिनदहाडे अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर एक दम्पति से लाखों रुपये की नकदी लूट ली. और अपनी बाइक लेकर फरार हो गये. आने वाली 15 नवम्बर को दम्पति की दो बेटियों का विवाह होना है.

जिले के थाना नकुड क्षेत्र के ग्राम रानीपुर बस्ती निवासी अलीशेर अपनी पत्नी के साथ युनियन बैंक की शाखा से चार लाख 80 हजार की नकदी निकालकर बाइक से अपने घर वापस लौट रहा थे. इसी बीच नगर पालिका चौक पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और तमंचे के बल पर बैग झपट कर फरार हो गये.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ले ली है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.

बताते चलें कि आगामी 15 नवंबर को अलीशेर की दो पुत्रियों की शादी है. शादी की खरीदारी करने के लिए ही अलीशेर रुपये बैंक से निकालकर लाए थे.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement