प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच SIT टीम के मुख्य अधिकारी ने बताया कि आरोपी कंडक्टर अशोक कुमार ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. इस कत्ल के पीछे कोई और नहीं है, ना ही दूसरे कातिल होने के शक पर जांच की जा रही है. जिस चाकू से कत्ल किया गया वो बस टूल में था. अशोक उसे धोने के लिए बाथरूम गया था. इस मामले में तय समय पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी. फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद दोनों एक साथ कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा.
पुलिस की जुबानी, कत्ल की कहानी
- अशोक स्कूल के टॉयलेट में गलत काम कर रहा था. इसी दौरान प्रद्युमन आ गया. उसने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया. इस वजह से उसने चाकू से बच्चे के गले पर कई वार किया. बच्चे ने अपना बचाब किया और शोर मचाया, लेकिन काफी खून निकले की वजह से उसकी मौत हो गई.
- उसने कत्ल करने के बाद अपने कपड़े पानी से साफ किए थे, लेकिन बदले नहीं. उसकी शर्ट धोने की वजह से आगे से गीली हो गई थी.
- अशोक ने पहली बार इस तरह के किसी वारदात को अंजाम दिया था. उसे पता चल गया था कि उससे गलती हुई है. वह कुछ समझ नहीं पाया. इसी बीच माली ने उसे बुलाया और प्रद्युमन को गोद में उठाकर कार तक ले जाने के लिए कहा. इसके बाद पूछताछ के वक्त उसकी घबराहट से उस पर शक हुआ और वो गिरफ्तार हुआ.
- स्कूल कैंपस से दो सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए हैं, जो अहम हैं. इसमें अशोक कुमार का मूवमेंट साफ दिखाई दे रहा है.
- अशोक ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर सच बोलने लगा.
- अशोक ने पहले बोला कि वो चाकू आगरा से लाया था, लेकिन जांच में ये बात गलत साबित हुई है.
- पुलिस को शक है कि चाकू बस के टूल बॉक्स में ही था.