मशहूर बागा-केलेंग्यूट समुद्र तट के निकट तीन लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में मंगलवार को रूस के एक नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया. रूसी नागरिक की पहचान एडुवडरे गोरयाचेव (35) के रूप में की गई है. घटना के बाद से ही वह फरार था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी रूसी नागरिक को मारपीट करने, खतरनाक हथियारों से नुकसान पहुंचाने, अतिक्रमण करने और चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बागा गांव में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताते चलें कि पिछले सप्ताह ही गोवा में एक महिला से रेप के आरोप में नाइजीरियाई शख्स को गिरफ्तार किया गया था. उस पर भारत में वीजा की मियाद खत्म होने के बावजूद रहने, दंगा-फसाद और हमला करने के मामले दर्ज हो चुके हैं.