scorecardresearch
 

उत्तराखंडः पगड़ी पर पैर लगा तो कर दी दो बच्चियों की हत्या

उत्तराखंड के ऋषिकेश में दो मासूम बच्चियों की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. दोनों लड़कियों के शव बरामद होने के बाद उनके घरों में कोहराम मच गया. पुलिस की तफ्तीश में जब हत्या की वजह सामने आई तो उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

उत्तराखंड के ऋषिकेश में दो मासूम बच्चियों की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. दोनों लड़कियों के शव बरामद होने के बाद उनके घरों में कोहराम मच गया. पुलिस की तफ्तीश में जब हत्या की वजह सामने आई तो उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया.

मामला ऋषिकेश के श्यामपुर बाईपास इलाके का है. पुलिस को ख़बर मिली कि गुरुद्वारे के पास मौजूद एक घर में दो बच्चियों के शव पड़े हैं. ख़बर मिलने के बाद दिन के करीब 12 बजे पुलिस की टीम मौके पर जा पहुंची. इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की और महज 8 घंटे में ही आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चियां सुबह शौच और नहाने के लिए उनके घर के पास मौजूद गुरुद्वारे में जाया करती थीं. लेकिन गुरुद्वारे का सेवक सरदार परवान सिंह उन्हें तंग किया करता था. बड़ी बेटी इस बात की शिकायत अक्सर अपनी मां से अक्सर किया करती थी.

Advertisement

लेकिन उसकी मां हमेशा उसे चुप रहने की हिदायत देती थी. रोज का यही किस्सा था. गुरुवार को सरदार परवान सिंह नहा रहा था, तभी बड़ी लड़की का पैर बाहर रखी उसकी पगड़ी पर लग गया. जिसके बाद परवान सिंह अपने होश खो बैठा और दोनों लड़कियों के घर जाकर उनकी हत्या कर ड़ाली.

पकड़े जाने के बाद आरोपी सरदार परवान सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसका कहना है कि जब वो नहा रहा था तो बाहर रखी उसकी पगड़ी पर बड़ी लड़की ने लात मार दी थी. जिस कारण उसे गुस्सा आ गया और उसने उनके घर जाकर उनका गला दबा उनकी हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement