पुणे के प्रख्यात रंगकर्मी दिलीप कोल्हटकर की पत्नी दिपाली कोल्हटकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. गुरुवार को दिपाली कोल्हटकर शहर के कर्वेनगर में स्थित अपने बंगले में गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में मिलीं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में इस मामले में दुर्घटना में मौत का केस दर्ज किया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि 65 वर्षीय दिपाली कोल्हटकर की किसी ने हत्या कर घर में आग लगा दी.
गुरुवार की देर रात स्थानीय लोगों ने कोल्हटकर के घर में लगी आग देखकर पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने घर के अंदर से दिपाली कोल्हटकर की जली हुई लाश बाहर निकाली और सासून हॉस्पिटल में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया.
दिलीप कोल्हटकर के परिवार के किसी सदस्य ने जब पुलिस से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई तो पुलिस ने दुर्घटना का केस दर्ज कर लिया. लेकिन अगले दिन शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का केस दर्ज किया गया.
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि जलाने से पहले दिपाली कोल्हटकर की किसी हथियार से हमला कर हत्या की गई थी. उनके शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद घर में केयरटेकर का काम करने वाले व्यक्ति पर शक जताया है.
चूंकि दिपाली कोल्हटकर और दिलीप कोल्हटकर की मां काफी वृद्ध थीं, इसलिए उनकी देखभाल के लिए दो केयरटेकर रखे गए थे. दिलीप कोल्हटकर का बेटा अमेरिका में रहता है. पूछताछ के लिए घर में काम करने वाले सभी नौकरों को हिरासत में ले लिया गया है.
अलंकार पुलिस थाने की सीनियर इंस्पेक्टर रेखा सालुंके के मुताबिक, अब तक वारदात का कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है. पुलिस को शक है कि घर में लूटपाट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया गया, हालांकि अब तक घर से किसी चीज के गायब होने की बात सामने नहीं आई है.