scorecardresearch
 

महिलाओं को इमोशनली ब्लैकमेल करके करता था बलात्कार, कोर्ट ने दी 11 साल की सजा

इंग्लैंड के ब्रिस्टल में एक युवक ने तीन महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बना डाला. युवक पर आरोप है कि वह युवतियों को पहले इमोशनली ब्लैकमेल करता था और उसके बाद उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाता था. कोर्ट ने दोष साबित हो जाने पर उसे 11 साल के कारावास की सजा सुनाई है.

Advertisement
X
अदालत ने उसके अपराध को गंभीर मानते हुए 11 साल की सजा सुनाई
अदालत ने उसके अपराध को गंभीर मानते हुए 11 साल की सजा सुनाई

इंग्लैंड के ब्रिस्टल में एक युवक ने तीन महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बना डाला. युवक पर आरोप है कि वह युवतियों को पहले इमोशनली ब्लैकमेल करता था और उसके बाद उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने दोष साबित हो जाने पर उसे 11 साल के कारावास की सजा सुनाई है.

डेली मेल के मुताबिक, 29 वर्षीय रेयान कैनेडी ने तीन महिलाओं को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करने के बाद उनके साथ जबरन सेक्स किया. इन वारदातों को उसने पिछले सात सालों में अंजाम दिया.

पहली वारदात को अंजाम देने के दौरान उसने अपनी साथी को कहा कि वह उसका मजा खराब ना करे और उसका साथ दे. सेक्स उसके लिए एक मजे की तरह है. वारदात के दौरान युवती लगातार गिड़गिड़ाती रही लेकिन रेयान पर हवस का भूत सवार था. उसने युवती की कोई बात नहीं सुनी.

Advertisement

दूसरी वारदात में आरोपी ने बलात्कार करके पीड़िता को सजा दी थी क्योंकि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दी कि अगर वह शोर करेगी तो आरोपी उसे और परेशान करेगा.

इसी तरह तीसरी वारदात में आरोपी रेयान ने महिला से प्यार का ढोंग रचाने के बाद उसे सेक्स के लिए ब्लैकमेल किया. ऐसा ना करने की परिस्थिति में आरोपी ने महिला को छोड़ देने की धमकी दी थी.

इमोशनल ब्लैकमेल करने के बाद सेक्स करने वाले इस युवक के मामले में पुलिस ने गहनता से जांच की. तफ्तीश के दौरान रेयान पर लगे सारे आरोप सही पाए गए. पुलिस ने रेयान के खिलाफ जबरन सेक्स करने का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे अदालत में पेश किया.

अदालत में आरोपी रेयान ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को स्वीकार कर लिया. जिसके बाद जज ने उसे 11 साल के कारावास की सजा सुना दी.

Advertisement
Advertisement