scorecardresearch
 

दिल्लीः थाने का लॉकअप तोड़कर भागा रेप का आरोपी

दिल्ली के एक थाने में बंद बलात्कार का आरोपी लॉकअप तोड़कर फरार हो गया. इस घटना से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है
पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है

दिल्ली के एक थाने में बंद बलात्कार का आरोपी लॉकअप तोड़कर फरार हो गया. इस घटना से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

मामला दिल्ली के नागलोई पुलिस स्टेशन का है. दरअसल, बीती 29 जून को पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करके थाने लाई थी. जिसका नाम लाल सिंह है. उस पर एक 16 साल की नाबालिग के साथ रेप करने का इल्जाम था. उसे पूछताछ के थाने लाकर लॉकअप में बंद कर दिया गया था.

शनिवार की अल सुबह थाने के पुलिसकर्मी लाल सिंह को हवालात में बंद करके इलाके में गश्त के लिए गए थे. उसी दौरान मौका देखकर लाल सिंह ने हवालात में लगी लोहे की छड़ मोड़ कर रास्ता बनाया और वहां से चुपचाप फरार हो गया.

पुलिसकर्मी जब गश्त के बाद लौटकर आए तो लाल सिंह को वहां न पाकर उनके पसीने छूट गए. उन्होंने इस बात की जानकारी फौरन अपने आला अफसरों को दी. इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर पुलिस अब लाल सिंह की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement