राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने श्रीगंगानगर जिले में तैनात एक पटवारी विजय कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई एक शिकायत के बाद की गई.
श्रीगंगानगर में ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पृथ्वी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केसीसी कार्ड की लिमिट बढाने के एवज में पटवारी विजय कुमार शिकायतकर्ता बूटा सिंह से 2,500 रूपये रिश्वत मांग रहा था.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उसे पकड़ने के लिए जाल फैलाया और पटवारी विजय कुमार को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
पटवारी विजय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब इस मामले में जांच की जा रही है.
इनपुट- भाषा