छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में चोरी के शक में हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को तलाशी के नाम पर निर्वस्त्र किए जाने का शर्मनाक मामना सामने आया है. इस घटना के बाद पीड़ित छात्राओं ने अपने स्कूल ही जाना बंद कर दिया.
राजनंदगांव शहर से लगभग 10 किमी दूर स्थित ग्राम जंगलपुर में राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल है. जहां कई बच्चे पढ़ने आते हैं. इसी स्कूल की ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के करीब दो हजार रूपये कहीं गुम गए. छात्रा ने अपनी कक्षा की ही तीन छात्राओं पर चोरी का शक जताया. उसने इस बात की शिकायत अपनी टीचर से भी कर दी.
शिकायत मिलने पर टीचर ने एक दूसरी टीचर को क्लास रूम में बुलाकर तीनों आरोपी छात्राओं की तलाशी ली. इस पर भी जब उनका शक दूर नहीं हुआ तो उन्होंने छात्राओं को निर्वस्त्र करके उनकी तलाशी ली. जबकि तलाशी में कुछ नहीं मिला. तीनों छात्राएं से इस वारदात से बेहद शर्मिंदा हो गई. और बेइज्जती होने की वजह से तीनों छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया.
पीडित छात्राओं के घरवालों ने जब उनसे स्कूल न जाने की वजह पूछी तो उन्होंने पूरा मामला अपने परिजनों को बताया. जिसे सुनकर अभिभावकों ने मामले की शिकायत बीते सोमवार को स्कूल प्रबंधन से पूरे मामले की शिकायत की. मामला बढ़ गया तो जिला प्रशासन सकते में आ गया. जिला शिक्षा अधिकारी फौरन बीईओ एसके पांडे को जांच के लिए स्कूल भेजा. जहां बीईओ ने पीडित छात्राओं और उनके अभिभावकों के बयान दर्ज किए.
इस मामले की आरोपी दोनों टीचर अब खुद को बचाने में जुटी हैं. वे पीड़ित छात्राओं और उनके परिवार पर शिकायत वापस लेने का दबाव भी बना रही हैं. उधर, शिक्षा विभाग इस घटना को छिपाने की कोशिश में लगा है. अधिकारी जांच के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं. पूरा गांव इस शर्मनाक वारदात से गुस्से में है. अभिभावकों ने आरोपी टीचरों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पुलिस से शिकायत करने की बात कही है.