टोंक के एसपी आदर्श सिंधू ने कहा कि यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या महिलाएं भी इस हमले में शामिल थीं या नहीं. अगर किसी की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि 7 लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत केस दर्ज किया गया है. सब पर आरोप है कि लोगों ने सरकारी काम में बांधा पहुंचाया है. उपद्रवियों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के उल्लंघन का भी आरोप है.
राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने टोंक के घटना के बारे में बताया कि उस इलाके में हमारे दो तरह के पुलिसकर्मी काम करते हैं. एक तो वर्दी में काम करते हैं और दूसरा सादी वर्दी में काम करते हैं जिससे वर्दी में पुलिस वालों को देखकर आम लोग घबराए नहीं. वह बीट कॉन्स्टेबल थे और वही काम करते थे. सब लोग जानते थे मगर लोगों ने उन पर पथराव किया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. हो सकता है कि कोई गलतफहमी हुई हो. हम इसको ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.
टोंक मे कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना निंदनीय है। घायलों का उपचार करवाया गया है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। FIR मे दर्ज 7 लोगो को हिरासत मे ले लिया गया है, मामले की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 17, 2020
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सचिन पायलट बोले दोषियों पर होगा एक्शन
राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इस घटना की निंदा की है. सचिन पायलट ने कहा कि इसके लिए जांच टीम गठित की गई है.
सचिन पायलट ने कहा, 'मैंने इस दुर्घटनापूर्ण घटना की निंदा करता हूं. पुलिसकर्मी टोंक में अपनी ड्यूटी पर थे. पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा रहा है. कोरोना वॉरियर्स पर हो रहे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. एक जांच टीम गठित कर दी गई है. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हू्ं. 7 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है.'
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मिलकर कोरोना वायरस से निपटना जरूरी
सचिन पायलट ने कहा, 'हिंसा में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. कर्फ्यू सबकी सुरक्षा के लिए लगाया गया है. प्रशासनिक आदेशों और निर्देशों का हर हाल में सबको पालन करना होगा. पुलिस, डॉक्टर और प्रशासन ठीक ढंग से काम कर रहे हैं, जिससे हर लोग सुरक्षित रहें. कोविड महामारी से निपटने के लिए हमें एकजुटता दिखानी होगी.'