राजस्थान का अलवर कमिशन पर पुराने नोट बदलने का अड्डा बनता जा रहा है. नोटबंदी के बाद से अबतक दो करोड़ से ज्यादा की नगदी और 16 करोड़ का बैंक घोटाला सामने आ चुका है. एक बार फिर से अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने कमीशन के आधार पर नोट बंदलने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 7 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने 5.73 लाख रुपये और 40 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं. पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है.
एनईबी थानाधिकारी देवेंद्र प्रताप ने बताया की भरतपुर जिले के सीकरी और पहाड़ी क्षेत्र के 5 युवक लतीफ, आबिद, साबिर खान, इरफ़ान और आमिर हरियाणा नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार से अग्रेसन सर्किल के समीप जा रहे थे. पुलिस जांच में उनके पास 2 लाख 3 हजार रुपये बरामद किए गए. इनमें से ज्यादातर नोट 2000-500 रुपये के हैं. इन युवकों के पास 40 एटीएम कार्ड भी मिले हैं. इनमें से ज्यादातर एटीएम दूसरे लोगों के नाम से हैं.
आरोपियों ने बताया कि वे एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए आए थे. सभी युवक दूध बेचने का काम करते हैं. पुलिस को संदेह है कि इतने एटीएम लेकर पैसे निकालने पर भी एक दिन में इतनी रकम नही निकाली जा सकती है. पुलिस ने दूसरी गाड़ी हनुमान सर्किल के पास पकड़ी है. दाउदपुर निवासी रिंकू के गाड़ी में 3 लाख 70 हजार रुपये मिले हैं. इसमें 100 रुपये के 1700 नोट और 2000 रुपये के 100 नोट बरामद किए गए हैं.
थानाधिकारी ने बताया कि दूसरे लोगो के एटीएम का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है. पूछताछ में कमीशन लेकर नोट बदलने की बात सामने आ रही है. गहनता से जांच जारी है. आयकर विभाग को सूचना भिजवा दी गई है. पूरी राशि को धारा 102 के तहत जब्त की गई है. ब्लैक मनी को व्हाइट करने के प्रयास किये जा रहे हैं. इसको देखते हुए दो गाड़ियां जब्त की गई हैं. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं दिया है.