scorecardresearch
 

जयपुरः बेगुनाह युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला, वीडियो वायरल

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शक के आधार पर एक बेगुनाह युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान यूपी के कानपुर निवासी फैजल के रूप में हुई है. इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
पुलिस ने घटना का हिंसक वीडियो वायरल होने के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने घटना का हिंसक वीडियो वायरल होने के बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया है

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शक के आधार पर एक बेगुनाह युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान यूपी के कानपुर निवासी फैजल के रूप में हुई है. इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 17 पर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया, जिस तरह से उस बेगुनाह की जान ली गई, उसे देखकर किसी भी इंसान के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. मुश्किल से गुजर बसर करने वाले फैजल ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसे एक ऐसे गुनाह की सजा मिलेगी, जो उसने किया ही नहीं.

कुछ जालिमों ने उसे नाबालिग से छेड़छाड़ के शक में इतना पीटा कि उसकी जान चली गई. वो मरने से पहले लगातार खुद के बेगुनाह होने की दुहाई देता रहा. लगातार लोगों से कहता रहा कि उसने कुछ नहीं किया, लेकिन बेकाबू भीड़ की शक्ल में वहां खड़े लोगों के सिर पर शैतान सवार था. उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी. वे लगातार उसे पीटते रहे.

Advertisement

जब मन नहीं भरा तो फैजल को एक खंबे से बांधकर उस पर खूब लात घूसे बरसाए. फैजल के मुंह से खून निकलने लगा, लेकिन उन लोगों को उस पर तरस नहीं आया. फैजल ने रिएक्ट करना भी बंद कर दिया था. उग्र भीड़ जब नींद से जागी तो पता चला की फैजल की हालत नाजुक है. अधमरी हालत में उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया.

निर्दोष फैजल इस दुनिया को अलविदा कह चुका था. कुछ लोगों ने इस दरिंदगी का वीडियो बनाया. वो वीडियो वायरल हो गया. इसके बीद पुलिस की नींद टूटी. आनन फानन में दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनकी पहचान निशांत मोदी और महेंद्र के रूप में हुई.

घटना के बाद जयपुर के एडिशनल कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने बताया यह वारदात 6 दिन पहले की है. घायल पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक इस मामले में दो तरफ से क्रॉस FIR हुई है. मृतक के भाई ने आरोपियों के खिलाफ पीट-पीटकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया है. तो पीटने वाले आरोपियों ने घर में घुसकर लड़की से छेड़खानी करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच की बात कह रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement