राजस्थान की राजधानी जयपुर में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. महिला ने एक ठेकेदार को ब्लैकमेल करते हुए उससे 1 साल में 6 लाख रुपये ऐंठ लिए. महिला जब पैसे की मांग करती रही तो ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाकर महिला को 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि जयपुर के सदर थाने में बैनाड़ रोड के रहने वाले एक ठेकेदार ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी एक दोस्त की 40 साल की बेटी है. पिछले साल दिसंबर में उसे जरूरी काम से अपने घर पर बुलाया और कैमरा लगाकर उसे शारीरिक संबंध बनाए. बाद में उस कैमरे की क्लिपिंग दिखाकर पिछले 1 साल से एलईडी टीवी और म्यूजिक सिस्टम समेत घर का सारा सामान हड़प लिया. इसके बाद भी वह हर महीने पैसे मांगते रही. पिछले 1 साल में खुद उसके बैंक अकाउंट में 6 लाख रुपये जमा करा चुके हैं.
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है और वीडियो क्लिप को भी कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने जाल बिछाने के लिए सादी वर्दी में थाना अधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी को जयपुर के खासा कोठी पुलिया के नीचे तैनात कर दिया था. जब महिला पैसे लेने आई तो ठेकेदार ने उसे 50 हजार रुपये दिए. वह ठेकेदार पर चिल्लाने लगी कि जब डेढ़ लाख रुपये मांगा था तो 50 हजार रुपये लेकर क्यों आया. अब तुम्हें ढाई लाख रुपये देने होंगे. उस वक्त मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया.