राजस्थान के धौलपुर में कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने आत्मसमर्पण कर दिया है. जगन गुर्जर पर धौलपुर के एक गांव में दो महिलाओं से मारपीट कर उन्हें निर्वस्त्र घुमाने का आरोप है. इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी, लेकिन वह चंबल के भीहड़ में छिपा हुआ था. आज यानी शुक्रवार को उसने धौलपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के सामने आत्मसमर्पण किया.
बताया जा रहा है कि जगन गुर्जर ने 12 जून को राजस्थान के धौलपुर जिले के बसई डांग इलाके के गांव सायपुर करनसिंह का पुरा में पहुंचकर एक परिवार को बंधक बना लिया था. इसके बाद डकैत गुर्जर और उसके साथियों ने महिलाओं और बच्चों से मारपीट की थी. इसके बाद महिलाओं को निर्वस्त्र करके हथियारों की नोक पर गांव में घुमाया था.
इस घिनौने कृत्य के बाद डकैत जगन गुर्जर अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर फरार हो गया था. पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना स्थानीय बसई डांग थाना पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची थी और महिलाओं को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया.
पीड़ित परिवार के मुताबिक गांव में पानी की किल्लत के चलते घर के सभी पुरुष पशुओं को लेकर पलायन कर गए थे. सिर्फ महिलाएं और बच्चे ही घर पर थे. इसका फायदा उठाकर डकैत जगन गुर्जर अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से गांव आया था और वारदात को अंजाम दिया था. डकैत जगन गुर्जर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उसके सिर पर पुलिस ने 40 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.
For latest update on mobile SMS