scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः पुलिस के जवान की गोली मारकर हत्या

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. हमला उस वक्त किया गया, जब जवान खाना खाकर वापस अपने शिविर की तरफ लौट रहा था.

Advertisement
X
पुलिस आरोपी नक्सलियों की तलाश कर रही है
पुलिस आरोपी नक्सलियों की तलाश कर रही है

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. हमला उस वक्त किया गया, जब जवान खाना खाकर वापस अपने शिविर की तरफ लौट रहा था.

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बीजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेरपाल पुलिस शिविर के करीब नक्सलियों ने सहायक आरक्षक तिरूपति की गोली मारकर हत्या कर दी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तिरूपति चेरपाल पुलिस शिविर में पदस्थ था. बीती रात जब वह अपने घर से खाना खाकर वापस पुलिस शिविर लौट रहा था, तब नक्सलियों ने उस पर गोलीबारी कर दी. इस घटना में तिरूपति गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं गिर गया.

गोली चलने की आवाज सुनने के बाद शिविर में पदस्थ जवान तिरूपति के करीब पहुंचे और तब उन्होंने तिरूपति को उठाया और तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल ले गए. बाद में उसे जगदलपुर के लिए रैफर कर दिया गया.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जगदलपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान तिरूपति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस दल को हमलावर नक्सलियों की खोज में रवाना किया गया है.

Advertisement
Advertisement