scorecardresearch
 

यूपीः पुलिस ने दर्ज किया कुत्ते की मौत का मामला

यूपी के मुरादाबाद जिले में एक कुत्ते की मौत का मामला थाने पहुंच गया. दरअसल कुत्ते के मालिक ने एक कार सवार पर उसके कुत्ते को मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक कुत्ते की मौत का मामला थाने पहुंच गया. दरअसल कुत्ते के मालिक ने एक कार सवार पर उसके कुत्ते को मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.

मामला मुरादाबाद के सिविल लाइन्स इलाके का है. जहां रहने वाले राहुल सड़क पर अपने कुत्ते को टहला रहे थे. तभी एक तेज़ रफ़्तार कार ने उनके कुत्ते को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

राहुल ने जब इस बात को लेकर कार सवार शख्स विवेक का विरोध किया तो उसने उल्टा राहुल को धमकी दे डाली. इसके बाद राहुल सिविल लाइन थाने पहुंच गया और उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.

डीएसपी यशवीर सिंह ने बताया कि किसी ने एक कुत्ते को कुचल दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

सीओ सिविल लाइन्स ने बताया कि ज़रूरत पड़ी तो कुत्ते का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा. अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement