scorecardresearch
 

पटनाः राजधानी के विजया बैंक में दिनदहाड़े लाखों की लूट

बिहार में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं, इसकी ताजा तस्वीर एक बार फिर राजधानी पटना में देखने को मिली. जब 5 की संख्या में अपराधियों ने विजया बैंक में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

बिहार में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं, इसकी ताजा तस्वीर एक बार फिर राजधानी पटना में देखने को मिली. जब 5 की संख्या में अपराधियों ने विजया बैंक में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. बदमाश बैंक से 2 लाख 90 हजार लूटकर फरार हो गए.

लूट की यह वारदात राजधानी के रूपसपुर थाना के तहत विजया बैंक में गुरुवार की दोपहर में हुई. जानकारी के मुताबिक दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर हथियारों से लैस पांच बदमाश दोपहर के वक्त विजया बैंक में पहुंचे. बैंक के अंदर घुसने के बाद अपराधियों ने सीधे कैश काउंटर पर धावा बोला.

बदमाशों ने कैशियर पर बंदूक तान दी और 2 लाख 90 हजार रुपए लूट लिए. बैंक के अंदर अचानक बदमाशों के धावा बोलने से वहां पर मौजूद सभी बैंककर्मी और ग्राहकों में खलबली मच गई. हथियारों से लैस लुटेरों को देखकर सब लोग सहम गए. इसी का फायदा उठाकर बदमाश वारदात को अंजाम देकर चलते बने.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद रूपसपुर थाने के पुलिस अधिकारी बैंक जा पहुंचे. पटना के एसएसपी मनु महाराज भी बैंक पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. सूत्रों के मुताबिक बैंक के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जिनकी फुटेज पुलिस अब खंगालने में लगी हुई है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि बैंक डकैती की इस घटना में कौन सा गैंग शामिल है?

Advertisement
Advertisement