scorecardresearch
 

बिहार: पीएम की तारीफ के बाद दो दिन में बरामद हुई 469 पेटी शराब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही बिहार में लागू शराबबंदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीठ थपथपाई, मगर हकीकत तो यह है कि राज्य में हर रोज लाखों की विदेशी शराब पकड़ी जा रही है. ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां शनिवार को पुलिस ने तकरीबन 32 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की.

Advertisement
X
ट्रक से बरामद शराब
ट्रक से बरामद शराब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही बिहार में लागू शराबबंदी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीठ थपथपाई, मगर हकीकत तो यह है कि राज्य में हर रोज लाखों की विदेशी शराब पकड़ी जा रही है. ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां शनिवार को पुलिस ने तकरीबन 32 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की.

गुप्त जानकारी के आधार पर पटना पुलिस ने शनिवार को दीदारगंज थाना इलाके के फतेहपुर के पास छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 469 पेटी विदेशी शराब जब्त की. बरामद शराब की कीमत तकरीबन 32 लाख रुपये बताई जा रही है. इस पूरे मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

प्राथमिक जांच पता चला कि ट्रक में 5268 शराब की बोतलें थी. बरामद शराब को झारखंड के कोडरमा से पटना लाया गया था और यहां से इस शराब को कई लोगों को सप्लाई किया जाना था. शराब बरामद की यह पूरी कार्रवाई को पटना पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अंजाम दिया और इसे शराबबंदी के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement