scorecardresearch
 

पटनाः 1 करोड़ रुपये लेकर गुजरात जा रहे 4 लोग गिरफ्तार

पूरे देश में जहां नोटबंदी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं पटना से सटे दानापुर में पुलिस ने तकरीबन 1 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नोटों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. आरोपी इन रुपयों को लेकर पटना से गुजरात जा रहे थे.

Advertisement
X
बरामद प्रतिबंधित नोट
बरामद प्रतिबंधित नोट

पूरे देश में जहां नोटबंदी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं पटना से सटे दानापुर में पुलिस ने तकरीबन 1 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नोटों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. आरोपी इन रुपयों को लेकर पटना से गुजरात जा रहे थे.

जीआरपी और आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर उधना एक्सप्रेस से चारों आरोपियों को प्रतिबंधित नोटों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद ट्रेन जैसे ही दानापुर स्टेशन पर रुकी, जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन के एसी कोच में छापेमारी कर आरोपियों को धर दबोचा.

पकड़े गए आरोपियों के नाम संतोष कुमार, नीतेश कुमार, मालती देवी और सोनी कुमारी हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह पैसे एक बैग में रखे हुए थे. बैग में रखे सभी नोट 500 और 1000 के थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग व्यापार के सिलसिले में पैसे लेकर गुजरात जा रहे थे.

Advertisement

आरोपियों की माने तो बैंक में अधिक भीड़ होने की वजह से ड्राफ्ट नहीं बनवाया जा सका इसलिए वह लोग कैश लेकर गुजरात जाने के लिए निकले थे. पुलिस ने जब उनसे रकम से जुड़ी किसी तरह की रसीद दिखाने को कहा तो वह लोग सही जानकारी नहीं दे पाए. जिसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को इस बारे में इत्तला किया. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Advertisement
Advertisement