पाकिस्तान के शहर कराची में एक लड़की को ब्लैकमेल करने और फेसबुक पर उसकी तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की साइबर क्राइम सेल ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
एफआईए अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद इकबाल नामक एक व्यक्ति ने पुलिस को यह शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर ‘जुनैद जुनैद’ नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसकी बेटी की तस्वीरें अपलोड की हैं, जिसके बाद उन्होंने आरोपी नवीद अहमद को गिरफ्तार कर लिया.
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि यूजर ने इस अकाउंट का इस्तेमाल कर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. एफआईए ने आरोपी के कब्जे से तस्वीरें और इंटरनेट उपकरण भी बरामद किए हैं. उसके खिलाफ साइबर अपराध कानून और पाकिस्तान सिविल कोड के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
अधिकारियों ने बताया कि यूजर ने फर्जी अकाउंट पर कॉन्टेक्ट सेक्शन में शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर भी डाला था जिसके कारण उसके पास विभिन्न अज्ञात लोगों के फोन आने लगे थे.
इकबाल ने बताया कि इस अकाउंट के कारण दोस्तों और रिश्तेदारों में उनके और उनके परिवार की बहुत बदनामी हुई है, जिसके कारण उन्हें मजबूरन शहर छोड़ना पड़ा.
इनपुट- भाषा