तंजानियाई छात्रा के साथ बदसलूकी मामले में शनिवार को एक और ACP को सस्पेंड कर दिया गया है. बंगलुरु पुलिस ने यशवंतपुर के एसीपी को निलंबित कर दिया है.
केस को लेकर एसीपी की लापरवाही को निलंबन की वजह बताया जा रहा है. बंगलुरु पुलिस के मुताबिक निलंबित एसीपी जांच की निगरानी सही से नहीं कर रहा था. अभी तक इस मामले में कुल तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है.
नौ लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले में अभी तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बंगलुरु पुलिस ने गुरुवार को पहले 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद शुक्रवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के साथ ही 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था. मामले की जांच के लिए शुक्रवार को विदेश मंत्रालय की एक जांच टीम भी बंगलुरु गई है. इस टीम में तंजानिया के हाई कमिशनर भी शामिल है.
रविवार को हुई थी घटना
यह घटना बंगलुरु में रविवार को हुई जब कुछ लोग एक विदेशी छात्रा की कार के नीचे आने से एक महिला की मौत को लेकर नाराज थे. उन्होंने पहले कार चला रहे एक दूसरे विदेशी छात्र की पिटाई की और उसकी कार को आग लगा दी. इस दौरान उन्होंने वहां से गुजरने वाली तंजानिया की छात्रा से बदसलूकी की और उसके कपड़े फाड़ दिए गए. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके कपड़े उतार लिए गए और उसी हालत में उससे परेड करवाई गई.