scorecardresearch
 

कश्मीरः गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के पाट्टन इलाके में सीने में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने उसकी लाश एक गांव के बाहरी इलाके से बरामद की है. शव की पहचान कर ली गई है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के पाट्टन इलाके में सीने में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने उसकी लाश एक गांव के बाहरी इलाके से बरामद की है. शव की पहचान कर ली गई है.

जम्मू कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गोली से छलनी जाकिर हुस्सैन बाड़ू का शव पाट्टन इलाके के महमूदपुरा गांव के बाहरी इलाके से बरामद किया गया. इस संबंध में पुलिस को स्थानीय निवासियों ने सूचना दी थी.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शव के सीने में गोली लगने का जख्म है. जिससे पता चलता है कि उसकी मौत गोली लगने से हुई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. बाड़ू की हत्या के आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement