ओडिशा के गंजाम जिले में रंधा के पास एक मिनी ट्रक और एक बस की टक्कर में एक महिला सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बरहमपुर के पुलिस अधीक्षक सार्थक सारंगी ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब पास की मंडी से खरीदकर लाई गई सब्जियों को एक मिनी ट्रक से बस में रखा जा रहा था कि तभी एक अन्य ट्रक वहां खड़े दोनों वाहनों से आकर टकरा गया. यह बस एनएच-16 पर बरहमपुर की ओर जाने वाली थी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल पर ही छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
एसपी सारंगी ने बताया कि मृतकों में चार सब्जी विक्रेता शामिल हैं जो वहां खड़े वाहनों के पास इंतजार कर रहे थे. इसके अलावा मरने वालों में ट्रक का चालक, उसका सहयोगी और बस का कंडक्टर भी शामिल है, जो सब्जियां लादने में मदद कर रहे थे.
इस घटना के बाद गंजाम जिले के कलेक्टर प्रेम चंद्र चौधरी ने मृतकों के परिजनों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है.
इनपुट- भाषा